सीजी भास्कर, 12 सितंबर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु(Metro Heart Transport) में गुरुवार रात एक अनोखा और दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला। यहां डॉक्टरों की टीम मेट्रो ट्रेन से हार्ट लेकर दौड़ी और सिर्फ 20 मिनट में उसे अपोलो अस्पताल पहुंचा दिया। इस दौरान मेट्रो का एक पूरा कोच सिर्फ इस काम के लिए रिज़र्व किया गया था।
कैसे हुआ हार्ट का सफर?
हार्ट को पहले यशवंतपुर स्थित स्पर्श अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा यशवंतपुर इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशन तक लाया गया।
वहां से डॉक्टरों की टीम हार्ट को लेकर मेट्रो में सवार हुई।
मेट्रो रात 11:01 पर रवाना हुई और मात्र 20 मिनट में संपीगे रोड मेट्रो स्टेशन पहुंच गई।
इसके बाद हार्ट को एम्बुलेंस से शेषाद्रिपुरम स्थित अपोलो अस्पताल(Metro Heart Transport) ले जाया गया।
जाम से बचाने के लिए चुना गया मेट्रो का रास्ता
बेंगलुरु(Metro Heart Transport) का ट्रैफिक देशभर में मशहूर है। समय पर हार्ट पहुंचाने के लिए इस बार डॉक्टरों ने नया तरीका अपनाया और मेट्रो का सहारा लिया। सुरक्षा अधिकारी और पूरी मेडिकल टीम इस दौरान हार्ट के साथ मौजूद रही।
दूसरी बार मेट्रो से हार्ट ट्रांसपोर्ट
बेंगलुरु(Metro Heart Transport) में यह दूसरी बार है जब किसी मरीज की जान बचाने के लिए मेट्रो को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ की तरह इस्तेमाल किया गया। इस अनोखी पहल की हर जगह सराहना हो रही है।