सीजी भास्कर, 31 मई : मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटन्स (MI vs GT Eliminator) को एलिमिनेटर मुकाबले में 20 रन से हराकर आईपीएल के क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया है। अब हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई टीम 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी।
रोहित शर्मा ने मुंबई (MI vs GT Eliminator) के लिए 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली, जिससे पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने 228/5 का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव ने 33 और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में, गुजरात टाइटन्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन (10 चौके, 1 छक्का) और वॉशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए।
कुसल मेंडिस बने मैच के सबसे बड़े विलेन (MI vs GT Eliminator)
इस मुकाबले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने गुजरात (MI vs GT Eliminator) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह गुजरात की टीम में जोस बटलर की जगह शामिल हुए थे। श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद खराब रहा। एलिमिनेटर मुकाबले में डेब्यू करते हुए मेंडिस ने विकेटकीपिंग में दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े।
पहला रोहित शर्मा का और दूसरा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन था। रोहित ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए 81 रन बनाए, जिससे मुंबई ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी ओर, कुसल मेंडिस बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और एक महत्वपूर्ण समय पर हिट विकेट हो गए, यानी उन्होंने अपने ही स्टंप्स पर बल्ला मार दिया। कुसल ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर हिट विकेट हुए।
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर, जब रोहित के खाते में 3 रन थे, गेराल्ड कोएट्जी ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद, तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर, जब रोहित ने 12 रन बना लिए थे, कुसल मेंडिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर उनका कैच टपका दिया।
वहीं सूर्यकुमार यादव जब 25 रन पर थे, तब गेराल्ड कोएट्जी द्वारा फेंके गए 12वें ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि रोहित ने इस मैच में दो बार कैच छोड़ने के बावजूद 81 रनों की शानदार पारी खेली, जो मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।