सीजी भास्कर 22 अगस्त:
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
गुरु नानक स्कूल में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के पिता जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके घर के पास से 315 बोर की तीन जिंदा गोलियां भी बरामद हुईं।
पिता ने कबूला बेटा घर से ही ले गया था तमंचा
जांच के दौरान पूछताछ में जगजीत सिंह ने स्वीकार किया कि उसका नाबालिग बेटा घर से ही तमंचा और कारतूस लेकर स्कूल पहुंचा था। उन्होंने यह भी बताया कि गोलियां घर के पास छुपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।
पिता का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, आरोपी छात्र के पिता पर केवल लापरवाही और हथियार छिपाने का आरोप ही नहीं है, बल्कि उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है।
- वर्ष 2015 में उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था।
- वह इस मामले में जेल भी जा चुका है।
इस पुराने आपराधिक रिकॉर्ड से उसकी प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
- पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आया और सप्लाई चैन में कौन-कौन शामिल है।
- साथ ही यह भी जांच होगी कि क्या परिवार के अन्य सदस्य भी इस बारे में जानते थे।
कैसे हुआ था गोलीकांड?
बीते दिनों गुरु नानक स्कूल, काशीपुर में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर तमंचे से फायर कर दिया था। घटना से पूरे स्कूल और इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
आरोपी छात्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसके पिता की गिरफ्तारी के बाद केस में नया मोड़ आ गया है।