सीजी भास्कर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से ताल्लुक रखने वाली पंक्ति बेदरकर ने जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता 2026 में शानदार प्रदर्शन (Miss Photogenic Junior Miss India) करते हुए ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही पंक्ति ने प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाकर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है।
जगदलपुर की बेटी ने राष्ट्रीय मंच पर दिखाई प्रतिभा
जगदलपुर निवासी पंक्ति बेदरकर ने बच्चों की प्रतिभा के राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान मजबूत की। प्रतियोगिता में उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुति को जजों ने खास तौर पर सराहा।
बस्तर की संस्कृति को मंच पर किया प्रस्तुत
प्रतियोगिता के दौरान पंक्ति ने अपनी प्रस्तुति में बस्तर की लोक संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी विरासत को प्रभावी ढंग से दर्शाया। उनकी प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि आधुनिक सोच के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव भी उतना ही मजबूत है।
कक्षा 9 की छात्रा हैं पंक्ति
14 वर्षीय पंक्ति वर्तमान में कक्षा नौ की छात्रा हैं। कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत और अनुशासन का परिणाम (Miss Photogenic Junior Miss India) मानी जा रही है।
मेहनत और लगन से मिली सफलता
पंक्ति की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर या संसाधनों की मोहताज नहीं होती। लगातार अभ्यास और आत्मविश्वास से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
घर वापसी की तैयारी
जानकारी के अनुसार पंक्ति जल्द ही अपने गृह नगर जगदलपुर (Miss Photogenic Junior Miss India) लौटेंगी। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मां दंतेश्वरी की कृपा और बस्तर व छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद को दिया है।


