सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है। टीम को होम कंडीशन का जबरदस्त फायदा मिल रहा है और वह सीरीज के दोनों मुकाबले जीत चुकी है। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh Retirement) ने बड़ा निर्णय लिया है।
उन्होंने स्टेट लेवल पर रेड बॉल क्रिकेट से रिटायमेंट का ऐलान किया है। अब वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रतिष्ठित शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से टूर्नामेंट में खेलते थे।
क्या टेस्ट से भी लेंगे संन्यास
उनके घरेलू क्रिकेट में लॉन्ग फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी केवल शॉर्ट फॉर्मेट पर ही फोकस करेंगे। मतलब वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनके एशेज सीरीज में भी खेलने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बात करें उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने की तो पिछले 6 साल में उन्होंने स्टेट लेवल पर केवल 9 ही मैच खेले हैं। हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट को न खेलने का सबसे बड़ा कारण उनका इंटरनेशनल शेड्यूल है। वह ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से भी खेलते हैं और आईपीएल जैसी विश्व की अलग-अलग क्रिकेट लीग का भी हिस्सा होते हैं।
मार्श (Mitchell Marsh Retirement) ने साल 2009 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। अब उनका कहना है कि वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
वहीं उनके एशेज खेलने को लेकर नवंबर में मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा था कि मार्श का सीरीज में खेलना टीम को नई ऊर्जा दे सकता है। सीरीज की शुरुआत में भले ही उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। लेकिन, बाद में समयानुसार टीम में बदलाव हो सकता है। मार्श के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 46 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें बैटिंग करते हुए उन्होंने 2083 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले हैं।


