सीजी भास्कर, 02 अप्रैल। विधायक रिकेश सेन MLA Rikesh Sen के प्रस्ताव पर बजट वर्ष 2025-26 में नेहरू नगर से सुपेला तक सड़क निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के लिए पहल शुरू हो गई है। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त से इस कार्य का डीपीआर मांगा गया है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज दिल्ली (Delhi) रवानगी पूर्व बताया कि वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत भिलाई नगर (Bhilai Nagar Railway station) रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक सड़क तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए उन्होंने 7.02 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया था जिसे इस वित्त वर्ष में अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत शामिल किया गया है।
श्री सेन ने बताया कि भिलाई निगम (Nagar Palik Nigam Bhilai) के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3.22 करोड़ और भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज (Supela Underbridge) तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3.84 करोड़ से यह कार्य होना है।
अधोसंरचना मद अंतर्गत बजट वर्ष 2025-26 में शामिल इस कार्य प्रस्ताव (डीपीआर) के प्रस्तुतिकरण हेतु राज्य शासन ने 24 मार्च को निगम आयुक्त (Nigam Commissioner) को पत्र दिया है।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक पर्याप्त रौशनी के साथ बेहतर समानांतर सड़क निर्माण से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।