सीजी भास्कर, 28 अक्टूबर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कैम्प क्षेत्र में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए विधायक रिकेश सेन ने एक और पहल की है। श्री सेन इस बच्चे की सर्जरी और उपचार का पूरा खर्च स्वयं वहन करेंगे। (Initiative simple hearted MLA Rikesh)

Initiative simple hearted MLA Rikesh : पटना के छठ घाट पर गया फोन
आज सुबह विधायक कार्यालय में बच्चे के माता-पिता ने सम्पर्क कर सर्जरी में हो रहे बड़े खर्च को लेकर आर्थिक रूप से अक्षमता जताई थी। पटना के छठे घाट उगते सूर्य को अर्घ्य देने मौजूद विधायक रिकेश सेन से दिव्यांश के पिता ने फोन पर बात की।

कुछ बदमाशों ने बम जला कर फेंका
उन्होंने बताया कि दिव्यांश साहू के ऊपर कुछ बदमाशों ने बम जला कर फेंक दिया था जिससे उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया है। बीएम शाह हास्पीटल (B M Shah Hospital Bhilai) में उसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। उसकी एक बड़ी सर्जरी होनी है जिसके लिए वो रूपये नहीं दे पा रहे हैं।

विधायक रिकेश ने सर्जन को किया फोन : Initiative simple hearted MLA Rikesh
सरल हृदय विधायक रिकेश ने न केवल दिव्यांश के पिता को सर्जरी के पूरे खर्च का जिम्मा खुद उठाने का आश्वासन दिया बल्कि बीएम शाह हास्पीटल के सर्जन डॉ कोठारी से दिव्यांश के जल्द स्वस्थ होने के संबंध में चर्चा भी की। श्री सेन ने हास्पीटल प्रबंधन से सर्जरी का पूरा खर्च पूछा और रूपये भेज कर शीघ्र सर्जरी शुरू करने कहा।

अभिषेक और हेमचंद्र के लिए छठ मैया से की प्रार्थना
दूसरी तरफ सेक्टर-9 हास्पीटल में एडमिट अभिषेक यादव और हेमचंद्र के विषय में भी उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की छठी मैया से प्रार्थना भी की।
