सीजी भास्कर, 27 जुलाई : उसलापुर रोड मिनोचा कालोनी में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि, उनकी बेटी के साथ गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर अभद्रता की। घटना मंगला चौक के पास श्रीवास भवन के सामने हुई, जहां बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा सवार दो युवकों ने रास्ता रोककर भावना के साथ गाली-गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। इस घटना में छात्रा के चेहरे पर चोट आई है और उसका चश्मा भी टूट गया। स्वजन ने इस घटना के पीछे पुराने विवाद को जिम्मेदार ठहराया है और पूर्व परिचित युवक पर संलिप्तता का संदेह जताया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरी घटना-
मिनोचा कालोनी में रहने वाले एक व्यवसायी जिनकी राजीव प्लाजा में मोबाइल रिपेयरिंग और एसेसरीज की दुकान है। उनकी पुत्री 24 जुलाई की रात करीब 9:35 बजे व्यापार विहार स्थित जिम से एक्टिवा में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। जब वह मंगला चौक के पास श्रीवास भवन के सामने पहुंची, तभी बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा में सवार दो अज्ञात युवक आए और छात्रा की एक्टिवा के सामने अपनी एक्टिवा अड़ा दी। इसके बाद युवकों ने गालियां देते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती के दाहिने आंख के पास चोट लगी और उसका चश्मा टूट गया।
9 जुलाई को भी हुई थी ऐसी घटना-
छात्रा ने स्वजन को बताया कि इससे पूर्व 9 जुलाई 2025 को भी इसी प्रकार की घटना उसके साथ घट चुकी है। स्वजन ने इस घटना के पीछे ईशान उर्फ शान भारती (निवासी राजेन्द्र नगर, चांटापारा) पर संदेह जताया है। दो वर्ष पूर्व ईशान भारती द्वारा छात्रा से प्रेम संबंध की बात कहने पर उनके पिता ने लड़के को समझाइश दी थी। स्वजन का कहना है कि ईशान के द्वारा ही यह घटना करवाए जाने की आशंका है। लगातार हो रही इन घटनाओं से युवती मानसिक रूप से भयभीत हो गई है।