सीजी भास्कर, 26 सितंबर। मुलुगु जिले के वेंकटपुर मंडल के केशवपुर गांव में बंदरों (Monkey Attack) के उत्पात ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुरुवार को बंदरों के एक झुंड ने 38 वर्षीय किसान राजू पर हमला कर दिया। हमले में राजू का बायां कान काट लिया गया और वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर के सामने कर रहे थे काम
ग्रामीणों के मुताबिक, राजू अपने घर के सामने रोज़मर्रा का काम कर रहे थे। तभी अचानक बंदरों (Monkey Attack) का एक बड़ा झुंड वहां आ पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। राजू ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन बंदर और ज्यादा आक्रामक हो गए।
झुंड ने मिलकर किया हमला
हमले के दौरान बंदर राजू पर टूट पड़े और उनका बायां कान काटकर अलग कर दिया। अचानक हुए हमले में राजू खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों के सहारे बंदरों को वहां से भगाया।
अस्पताल में जारी है इलाज Monkey Attack
घायल किसान को तुरंत मुलुगु जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, खून काफी बह गया था, फिलहाल उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बंदरों ने हमला किया हो। बीते कई महीनों से बंदर गांव में घरों और खेतों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें बंदरों (Monkey Attack) के आतंक से निजात दिलाई जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
