सीजी भास्कर, 15 जनवरी | भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला एक नई प्रीमियम पहचान बनाने की तैयारी में है। Motorola Signature Launch Date सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि कंपनी अपनी नई सिग्नेचर सीरीज को हाई-एंड यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन “Motorola Signature” होगा, जिसे जनवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
तय दिन पर होगा आधिकारिक अनावरण
कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक Motorola Signature Launch Date in India 23 जनवरी 2026, दोपहर 12 बजे तय की गई है। लॉन्च के तुरंत बाद यह स्मार्टफोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिजाइन को लेकर बताया जा रहा है कि फोन को लग्जरी फैब्रिक फिनिश के साथ उतारा जाएगा, जो इसे सामान्य स्मार्टफोन्स से अलग पहचान देगा।
Sony सेंसर और प्रीमियम फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Motorola Signature Camera (Motorola Signature Camera Features) एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है। फोन में 50MP Sony LYTIA 828 सेंसर दिया जाएगा, जिसे गोल्ड-स्टैंडर्ड इमेज क्वालिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलने से वीडियो एक्सपीरियंस भी ज्यादा सिनेमैटिक होगा।
ब्राइटनेस और साउंड में नया स्तर
डिस्प्ले की बात करें तो Motorola Signature Display में 6200 nits पीक ब्राइटनेस और 165Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, जिससे आउटडोर और गेमिंग दोनों में शानदार व्यू मिलेगा। ऑडियो के लिए फोन में BOSE-ट्यून स्पीकर्स शामिल किए गए हैं, जो प्रीमियम साउंड क्वालिटी का दावा करते हैं।
Snapdragon 8 सीरीज और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर Motorola Signature Performance को मजबूत बनाने के लिए इसमें Snapdragon 8-Series प्रोसेसर दिया जाएगा। मल्टीटास्किंग और हेवी यूज को ध्यान में रखते हुए फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। थर्मल कंट्रोल के लिए एडवांस कूलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
स्मार्टफोन से आगे की सोच
यह फोन सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है। Motorola Signature AI Features के तहत फोटोग्राफी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए AI सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 24×7 एक्सक्लूसिव प्रिविलेज सर्विस, डाइनिंग, ट्रैवल, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी सुविधाओं का एक्सेस भी देने जा रही है, जो इसे एक अलग कैटेगरी में ले जाता है।
वायरलेस चार्जिंग के साथ पावरफुल बैकअप
पावर के लिए Motorola Signature Battery में 5200mAh की बैटरी दी जाएगी। खास बात यह है कि फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे फास्ट और केबल-फ्री चार्जिंग संभव होगी।


