सीजी भास्कर 2 मार्च मध्य प्रदेश के दमोह जिले से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान से बदमाशों ने एक सेल्समैन का अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. रात 9 बजे कुछ लोग शराब दुकान पर पहुंचे और मुफ्त में शराब की मांग की.
सेल्समैन ने देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उनको धमकी दी और वहां से चले गए. लेकिन कुछ घंटे बाद, रात 11 बजे के करीब, वही बदमाश फिर लौटे और दुकान के दोनों सेल्समैन के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने एक सेल्समैन का अपहरण करके फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही दमोह पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश नामजद हैं और उन्हें दूसरा सेल्समैन पहचानता है.
क्या बोले थाना प्रभारी?
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सेल्समैन को बचाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. साथ ही, आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ित सेल्समैन को सुरक्षित छुड़ा लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इलाके में दहशत का माहौलइस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस प्रशासन पर भी अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.