सीजी भास्कर, 17 नवंबर। श्री राम हाइट्स कैलाश नगर क्रिश्चियन कॉलेज के समीप भिलाई निवासी श्रीमती शांति देवी का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। उन्हें उपचारार्थ मित्तल हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। (Bhilai Nidhan News)

वो एमएसएमई जिला उद्योग संघ के कोषाध्यक्ष एवं शिवा मिनरल्स के संचालक विजय अग्रवाल और रोशन लाल अग्रवाल की माता थीं। (Bhilai Nidhan News)
उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 18 नवंबर को उनके निवास से निकलेगी। कल सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा।
