सीजी भास्कर, 30 जुलाई। ऑल इंडिया लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट सीएम-1 संपदा प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर, मल्टीपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह और एरिया ऑफिसर नीता गुप्ता की लीनेस क्लब भिलाई में सामूहिक विजिट विगत दिनों सम्पन्न हुई।

इस दौरान भिलाई क्लब की कार्य शैली देख सभी ऑफिसर आश्चर्य चकित रह गए। सभी ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।

सभी अधिकारी अंध विद्यालय गए जहां भिलाई क्लब द्वारा ब्रेल पेपर, बुक्स और पानी की बोतलें बच्चों को अधिकारियों द्वारा दिलवाई गईं। यहां बच्चों में जलपान वितरण किया गया।

इसके बाद शांति नगर स्कूल में बच्चों को रेनकोट बांट कर उन्हें नाश्ता कराया गया। लीनेस क्लब ने स्कूल ऑफिस के लिए एक सोफा भी भेंट किया।

थर्ड विजिट कृष्णा नगर स्कूल की हुई जहां बच्चों को स्पोर्ट्स टी शर्ट, खेलने के लिए बेडमिंटन और शटल दी गई।

चौथे पड़ाव मूक बधिर शाला में लीनेस क्लब भिलाई द्वारा हॉस्टल के बच्चों के लिए चादर तकिए भेंट किए गए। यहां सफाई कर्मचारियों को मल्टीपल प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मुट्ठी अनाज के तहत 5-5 किलो अनाज दिया गया।

शाला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन चार ग्रुप में किया गया और प्राइज देने के बाद बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।

इस शाला में ही एक कन्या के विवाह हेतु उपहार भेंट किया गया। सुपेला के एक निजी होटल में सभी अधिकारियों का जमकर स्वागत हुआ और सामान्य सभा सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन जयंती शर्मा, ध्वज वंदना जया त्रिवेदी, लीनेस गीत अंजना विनायक, वोट ऑफ थैंक्स रश्मि लखोटिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष रीता कुखरानिया, कोषाध्यक्ष राजश्री जैन, सुषमा उपाध्याय , नूतन गंधोक, विभा भूटानी, करुणा बंसल, मंजू सुराना, तृप्ता कौर केम्बो, मीनाक्षी, शक्ति धरणी, उर्मिला, मनीषा, स्नेहा, किरण झांब, संगीता, सुषमा गुप्ता, शुभ्र, पूनम, अमिता जैन, सीमा यादव आदि उपस्थित रहे।