रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सोमवार सुबह सनसनीखेज वारदात से दहल उठी। खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क इलाके में सड़क किनारे रखी एक बोरी से युवक का शव बरामद हुआ।
बोरी से लाश निकलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सिर पर गंभीर चोट के निशान
प्रारंभिक जांच में शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए। खासतौर पर सिर पर गहरी चोट होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर या किसी भारी वस्तु से की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को बोरी में बंद कर फेंक दिया गया।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच हो सकती है।
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच
वारदात की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
पहचान के प्रयास जारी
पुलिस ने शव की तस्वीरें आसपास के सभी थानों में भेज दी हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के कपड़े और शारीरिक बनावट के आधार पर जल्द ही उसकी पहचान की उम्मीद जताई जा रही है।
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला हत्या का ही प्रतीत होता है। आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को बोरी में डालकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।