सीजी भास्कर, 14 जुलाई| Murum Talab beautification project : बलौदाबाजार नगर के प्रमुख एवं प्राइम लोकेशन पर स्थित मुरुम तालाब का सौन्दर्यीकरण के साथ ही वहां पर अनेक जनसुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। ठेलो व गुमटी संचालन को
व्यवस्थित करनें के लिए यहां फ़ूड वेंडिंग जोन बनाये जयेंगे। इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया व गार्डन भी विकसित किये जाएंगे।
कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन नें शनिवार क़ो मुरुम तालाब का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान तालाब के साउंड्रीकर,जनसुविधाओं के विस्तार, सुरक्षा सहित अन्य विषयो पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
चौपाटी एवं तालाब परिसर के अंदर सुरक्षा एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गए। इसीतरह शहर में ऑटो पार्किंग एवं वेंडिंग जोन निर्धारित करनें, तालाब के चारों ओर लाइटिंग व्यवस्था पर भी चर्चा क़ी गई।
बताया गया कि पूर्व में यहां चौपाटी विकसित करने लगभग 12 दुकान का निर्माण किया गया है। दुकान संचालन हेतु नीलामी भी हो गई है। आवंटित दुकानदारों क़ो शीघ्र संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही रोड किनारे के दुकानों क़ो भी इसी परिसर में संचालित करनें प्रेरित किया जा रहा है। चौपाटी में गार्डन विकसित किया जाएगा। कॉर्नर में सेल्फी जोन बनाने क़ी भी योजना है।
तालाब के चारो ओर लगभग डेढ़ किलोमीटर का पाथ वे बनाया गया है जिसमें सुबह शाम वाकिंग किया जा सकता है। वर्तमान में तालाब में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें घास क़ी सफाई व प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण व छोटे मरम्मत कार्य भी किये जा रहे है।वर्ष 2022- 23 में मुरुम तालाब में 44.46 लाख रुपये क़ा लैंड स्केपिंग कार्य कराया गया है।