सीजी भास्कर 20 नवम्बर दक्षिण-पूर्व एशिया में नौकरी के झांसे में फंसने की बढ़ती घटनाओं के बीच, (Myanmar Job Scam Rescue) भारत ने एक बार फिर बड़ी मानवीय कार्रवाई को अंजाम देते हुए 125 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लौटाया है। ये सभी लोग म्यांमार के म्यावाडी इलाके में मौजूद कथित स्कैम सेंटरों (Scam Centres) से रिहा किए गए थे, जिसके बाद इन्हें थाईलैंड के माई सॉट से विशेष विमान के जरिए वापस लाया गया।
125 भारतीयों की रिहाई: जॉब ऑफर से शुरू हुआ धोखा, स्कैम हब में पहुंच गई ज़िंदगी
फर्जी रिक्रूटर्स के झांसे में आकर म्यावाडी भेजे गए थे युवक
ज्यादातर पीड़ित युवाओं ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन “हाई-इनकम जॉब्स” के ऑफर मिले थे, लेकिन जैसे ही वे म्यांमार पहुंचे, उनका पासपोर्ट ले लिया गया और उन्हें स्कैम ऑपरेशन्स में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
कई भारतीय बीते महीनों से इन बंद कमरे जैसे कैंपों में फंसे हुए थे।
Myanmar Job Scam Rescue: बॉर्डर पर बड़ा मूवमेंट, 1,500 से ज्यादा भारतीयों की अब तक घर वापसी
मार्च से अब तक लगातार जारी अभियान, बड़ी संख्या में फंसे भारतीयों को मिली राहत
(Myanmar Job Scam Rescue) के तहत भारत ने नौ महीनों में कुल 1,500 भारतीयों को वापस लाया है। यह पूरी प्रक्रिया थाईलैंड के रास्ते संचालित की जा रही है, क्योंकि अधिकतर लोग स्कैम हब से भागकर थाई बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं।
थाईलैंड के रास्ते बचाव: आधी रात तक चलता रहा समन्वय, एजेंसियों का संयुक्त प्रयास
रेस्क्यू किए गए लोगों को राहत, मेडिकल चेकअप व जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई
भारत और थाईलैंड की स्थानीय एजेंसियां लगातार समन्वय में रही हैं।
थाईलैंड के माई सॉट बॉर्डर टाउन में डॉक्यूमेंटेशन, एग्ज़िट क्लियरेंस और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सभी भारतीयों को विमान में बिठाया गया।
उतरने के बाद इन नागरिकों को भोजन, प्राथमिक चिकित्सा और अस्थायी सहायता प्रदान की गई।
Myanmar Job Scam Rescue: भारतीयों के लिए चेतावनी: वीज़ा-फ्री एंट्री का गलत इस्तेमाल न करें
नौकरी के नाम पर धोखे का बड़ा जाल, गलत वर्क ऑफर से सावधान रहने की सलाह
भारतीय एजेंसियों ने साफ किया है कि
• थाईलैंड की वीज़ा-फ्री एंट्री सिर्फ टूरिज़्म या छोटे बिज़नेस के लिए है,
• इसे रोजगार के लिए इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है।
साथ ही, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे
– किसी भी विदेशी नौकरी के ऑफर की कंपनी प्रोफाइल चेक करें,
– रिक्रूटिंग एजेंटों के रिकॉर्ड और लाइसेंस की पुष्टि करें।
