रायपुर (13 जुलाई 2025). छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की टीम ने फिर एक बड़ी कार्रवाई कर नकली होलोग्राम लगे देशी शराब की 25.92 लीटर खेप जब्त की है और एक आरोपी मनीराम टंडन को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की ग्रैंड i10 (CG04MZ5272) कार से स्वस्त्र 25.92 बल्क लीटर नकली होलोग्राम युक्त शराब जब्त हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹14,400 आंकी गई।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
- आरोपी का नाम: मनीराम टंडन
- अग्न प्रविष्ट स्थान: अभनपुर थाना क्षेत्र, ग्राम चंडी
- बरामद शराब: नकली होलोग्राम लगा देशी शराब — कुल 25.92 लीटर
- शराब ब्रांड: शोले सहित नकली स्टीकर लगे कई ब्रांड
- कुल अनुमानित कीमत: ₹14,400
आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विवेचना शुरू की है।
यह है नकली होलोग्राम का नेटवर्क
- 22 मार्च 2025: रायपुर में ढाबा और प्रिंटिंग शॉप से 40,000 से अधिक नकली होलोग्राम स्टीकर, लेबल और ढक्कन जब्त हुए—2 आरोपी गिरफ्तार, कई बिहार भागे।
- 20 अप्रैल 2025: बीरगांव ढाबा छापे में 1,460 नकली होलोग्राम, 1,100 लेबल और 105 ढक्कन बरामद; संदीप ने भिलाई से होलोग्राम सप्लाई का नेटवर्क बताया।
- छत्तीसगढ़ में 2019–2023 के बीच 40 लाख पेटियां नकली होलोग्राम से बेची गई शराब, जिससे 1660 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, जिसमें राजनीतिक, प्रशासनिक और कारोबारी गठजोड़ शामिल था।
नकली होलोग्राम क्यों?
- यह स्टीकर वैधता का आभास देता है और स्कैनिंग में पकड़ नहीं आता।
- आरोप है कि नोएडा की PHSE कंपनी को टेंडर कराया गया था, जबकि वह पात्र नहीं थी; इसके मालिक विधु गुप्ता ने 8 पैसे प्रति होलोग्राम कमीशन देने की बात कबूली — STF ने 3 मई को उन्हें गिरफ्तार किया।