सीजी भास्कर, 10 जनवरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग राजनांदगांव के तत्वावधान में 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (National School Games 2026) का आयोजन 11 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक दिग्विजय स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल (बालक-बालिका, 17 वर्ष आयु वर्ग) की स्पर्धाएँ आयोजित होंगी, जिसमें देशभर से कुल 1006 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (National School Games 2026) का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन समारोह 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में सांसद संतोष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव करेंगी।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (National School Games 2026) में देश के 36 राज्यों एवं संस्थाओं की टीमें भाग लेंगी। बास्केटबॉल बालक वर्ग (17 वर्ष आयु) में 429 प्रतिभागी तथा बालिका वर्ग (17 वर्ष आयु) में 402 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 1006 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। खेल मैदान, आवास, परिवहन, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (National School Games 2026) के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, साथ ही खेल संस्कृति को प्रोत्साहन भी मिलेगा।


