सीजी भास्कर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को जवानों ने एनकाउंटर (Naxal Encounter Chhattisgarh) में डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली को मार गिराया। सभी के शव हेलीकॉप्टर से गरियाबंद लाए गए हैं। मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों (Most Wanted Naxals) में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन, ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य प्रमोद उर्फ पांडू, ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य विमल उर्फ मंगन्ना समीर, PPCM रजीता(Naxal Encounter Chhattisgarh) शामिल हैं।
इसके साथ ही टेक्निकल टीम PPCM अंजली, SDK ACM सीमा उर्फ भीमे, ACM विक्रम, डिप्टी कमांडर उमेश और बीबीएम डिवीजन PM बिमला शामिल हैं। इनपर छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने (Reward Announcement) 5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित किया था।
वहीं बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह जवानों ने 2 नक्सलियों को मार(Naxal Encounter Chhattisgarh) गिराया है। दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जवानों ने मौके से एक 303 राइफल समेत (Explosives Recovery) भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
अब पढ़िए गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर की कहानी। दरअसल, मारे गए नक्सली मोडेम बालकृष्ण के गार्ड कैलाश ने (Police Operation) सरेंडर किया था। इसी से पुलिस को मोडेम के बारे में सीक्रेट जानकारी मिली। कैलाश के बताए ठिकानों में पुलिस ने नजर रखना शुरू किया। लोकेशन कन्फर्म होते ही जवानों की टीम गुरुवार सुबह मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट पहुंची।
इस दौरान कुल्हाड़ी घाट से लगे पहाड़ी इलाके मटाल में जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर में सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज उर्फ बालन्ना उर्फ मोडेम बालकृष्ण अपने 9 साथियों के साथ मारा गया। एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।