सीजी भास्कर, 31 मई : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में सक्रिय रहे कुल 17 माओवादियों ने शुक्रवार को तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुडम जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Naxal Surrender News) कर दिया। इनमें 2 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 15 अन्य सक्रिय सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 13 माओवादी बीजापुर जिले के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, ये सभी माओवादी लंबे समय से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमावर्ती जंगलों में सक्रिय थे। हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए लगातार ऑपरेशन और माओवादियों के खिलाफ बने दबाव के चलते इन पर शिकंजा कसता जा रहा था। आत्मसमर्पण (Naxal Surrender News) की यह लहर खासकर उस समय देखी जा रही है, जब कुछ ही सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर किए गए ऑपरेशन में 31 माओवादी मारे गए थे।
बताया गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी तेलंगाना सरकार की पुनर्वास नीति और बेहतर भविष्य की उम्मीद से प्रेरित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं। तेलंगाना पुलिस द्वारा इन्हें रोजगार, सुरक्षा और सामाजिक पुनर्वास का आश्वासन दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह आत्मसमर्पण माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने में अहम साबित होगा और भविष्य में और भी माओवादी आत्मसमर्पण कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है।