सीजी भास्कर, 2 सितंबर : भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच एक अहम सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी असर पड़ा है। अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani Theatre Fest Postponed) द्वारा संचालित सांस्कृतिक संस्था – नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) ने “अप्रत्याशित परिस्थितियों” का हवाला देते हुए न्यूयार्क में होने वाला थिएटर फेस्ट स्थगित कर दिया है। यह आयोजन 12 से 14 सितंबर तक लिंकन सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में होना था।
एनएमएसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, “हमें खेद है कि न्यूयॉर्क में 12 सितंबर को शुरू होने वाला एनएमएसीसी इंडिया वीकेंड (Neeta Ambani Theatre Fest Postponed) अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित किया जा रहा है।” संस्था ने टिकट धारकों को रिफंड देने का आश्वासन भी दिया। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम पूरी तरह रद्द नहीं हुआ है, बल्कि केवल टल गया है और नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत की रूस से तेल खरीद को लेकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही, अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की संभावना ने व्यापारिक रिश्तों में तनाव और गहराया है। इस पृष्ठभूमि में, माना जा रहा है कि सांस्कृतिक आयोजनों पर भी इसका प्रभाव दिखाई देने लगा है (Neeta Ambani Theatre Fest Postponed)। विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका रिश्तों की संवेदनशील स्थिति का भी प्रतीक है। हालांकि आयोजकों ने आशा जताई है कि यह फेस्ट जल्द ही फिर से आयोजित किया जाएगा।