बाराबंकी (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक महिला ने अपने पति से जब वीडियो कॉल पर बात की तो उसके होश उड़ गए—फोन की स्क्रीन पर उसका पति किसी और दुल्हन के साथ नजर आया। और फिर जो हुआ, उसने उसके पैरों तले ज़मीन खिसका दी।
चार साल की शादी, लेकिन मिला धोखा
यह घटना इस्लामपुर मजरे केसराई इलाके की है। यहां की रहने वाली कैसरजहां की शादी करीब चार साल पहले सूरतगंज निवासी वकील उर्फ फरीद से हुई थी। शुरू से ही ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। कैसरजहां ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उस पर दो लाख रुपये नकद और एक बाइक लाने का दबाव डाला जाने लगा। उसने साफ कह दिया कि उसके पिता ने पहले ही अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया है। लेकिन न ससुराल वालों का लालच रुका, न उनका टॉर्चर।
बीमारी में मिली बेवफाई की सज़ा
कैसरजहां को जब टीबी की बीमारी हो गई, तो उसे उम्मीद थी कि परिवार साथ देगा। लेकिन उसके पति जो कोलकाता में नौकरी करते हैं, ने एक दिन अचानक वीडियो कॉल किया और स्क्रीन पर किसी और महिला को दिखाकर बोला—”मैंने दूसरा निकाह कर लिया है”। फिर कैमरे के सामने ही तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर रिश्ता खत्म कर दिया।
घर से निकाला, बीमारी का ताना
जब पीड़िता ने यह बात अपने ससुराल वालों को बताई, तो उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ। बल्कि उन्होंने उल्टा ताना मारा कि “तुझे छुआछूत की बीमारी है”, और उसे घर से निकाल दिया। बीमार हालत में अकेली कैसरजहां दर-दर भटकने को मजबूर हो गई।
पुलिस में दर्ज हुई FIR, इंसाफ की आस
थक-हारकर कैसरजहां मोहम्मदपुर खाला थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। इसमें आरोपी हैं—पति वकील उर्फ फरीद, ससुर यूनुस, सास सायरा, और अन्य रिश्तेदार झनाका बानो, नाजरीन, अतीक, खालिक और एक ननद। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।