सीजी भास्कर, 28 अगस्त : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने और दोपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ नियम पर सहमति जताई।
बैठक में तय किया गया कि आने वाले एक सप्ताह तक पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और इसके लिए चेतावनी फ्लेक्सी एवं पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर मुनादी भी कराई जाएगी। इसके बाद प्रशासन (No Helmet No Petrol Rule) को सख्ती से लागू करने आदेश जारी करेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा अभियान को आमजन के बीच जनआंदोलन का रूप देने के लिए पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों की सक्रिय भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि हेलमेट केवल कानून नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का अहम साधन है। सभी संचालकों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए अपने सुझाव और विचार भी रखे।
इसके साथ ही बैठक में मानवता की सेवा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता अभियान के तहत सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने मौके पर ही रसीद कटाकर आजीवन सदस्यता ग्रहण की। सोसायटी का आजीवन सदस्य बनने के लिए 1000 रुपये और संरक्षक बनने के लिए 25 हजार रुपये सेवा शुल्क तय है। इस अवसर पर गौरेला के मथुरा पेट्रोल पंप संचालक उमेश अग्रवाल और पेंड्रा के काव्या पेट्रोल पंप संचालक आदित्य साहू ने संरक्षक सदस्यता ली।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा सहित जिले के विभिन्न पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम से जुड़े कई पंप संचालकों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।
इस निर्णय से जिले में सड़क सुरक्षा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ (No Helmet No Petrol Rule) नियम को प्रभावी बनाने से आम जनता में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगेगा।