17 सितंबर 2025… NSG Attack Survivor : राजस्थान के बारमेर में एक खौफनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। शराब कारोबारी खेताराम और उसके दो साथी अपनी गाड़ी में जा रहे थे, तभी अचानक NSG कमांडो चंपालाल और उसके साथियों ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में खेताराम की मौत हो गई और उसका साथी हरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमलावरों ने हरलाल का एक हाथ का पंजा काट डाला और दूसरे हाथ की नसें भी काट दी। लहूलुहान हालत में हरलाल बार-बार यही कहता रहा कि अब वह बिना हाथ का हो गया है। तुरंत उसे जोधपुर एम्स लाया गया और 18 सितंबर की सुबह 4 बजे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती 6–7 घंटे बेहद अहम होते हैं, क्योंकि देर होने पर हाथ जोड़ना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
NSG Attack Survivor : डॉक्टरों की टीम ने लगभग 10 घंटे तक ऑपरेशन किया। माइक्रोस्कोप की मदद से नसों को जोड़ा गया, हड्डियों और टेंडन को सही किया गया और कटे पंजे को फिर से हाथ में फिट किया गया। यह प्रक्रिया बेहद जटिल और जोखिम भरी थी, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई।
NSG Attack Survivor : एम्स प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद हरलाल की स्थिति स्थिर है। दाएं हाथ की अंगुलियों में रक्त संचार सामान्य है, बाएं हाथ की टूटी हड्डियों और नसों की मरम्मत सफल रही। अगले 3–4 सप्ताह में हरलाल सामान्य काम करने में सक्षम होगा। फिलहाल वह फिजियोथेरेपी से गुजर रहा है और धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी की ओर बढ़ रहा है।