सीजी भास्कर, 03 दिसंबर| बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Sanon की छोटी बहन Nupur Sanon ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खुशखबरी साझा (Nupur Sanon Engagement) की है। नुपूर ने मशहूर सिंगर Stebin Ben के साथ सगाई कर ली है। दोनों पिछले करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक नाम दे दिया है।
नुपूर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें स्टेबिन बेन यॉट पर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नुपूर के हाथ में बड़ी डायमंड रिंग साफ दिखाई दे रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे मिला सबसे आसान हां।” वहीं कृति सेनन भी अपनी बहन को गले लगाते हुए भावुक अंदाज़ में नजर आईं।
3 साल की डेटिंग के बाद लिया बड़ा फैसला
नुपूर और स्टेबिन की मुलाकात इंडस्ट्री के कॉमन फ्रेंड्स के जरिए (Nupur Sanon Engagement) हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदला और तीन साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने सगाई का फैसला लिया। सगाई की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई।
कब और कहां होगी शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन जनवरी 2026 में Udaipur में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शादी एक इंटीमेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन करीब 3 दिनों तक चलेंगे।
कौन हैं स्टेबिन बेन?
स्टेबिन बेन इंडस्ट्री के जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 2018 से प्रोफेशनल सिंगिंग की शुरुआत (Nupur Sanon Engagement) की और बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली। स्टेबिन ने कई फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में अपनी आवाज दी है।
उनके पॉपुलर गानों में रेस 3 का ‘Selfish’, जुदा होकर भी फिल्म का ‘मेरा नसीब हो’, डेढ़ बीघा जमीन का ‘जिद ना करो’ और मन्नु क्या करेगा का ‘गुल्फाम’ शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सिंगल ट्रैक्स भी गाए हैं, जो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं।
स्टेबिन बेन 2024 में Anant Ambani की शादी में परफॉर्म करने के बाद भी चर्चा में आए थे। अब तक वे देश-विदेश में करीब 1000 से ज्यादा लाइव शो कर चुके हैं।
नुपूर सेनन का करियर
नुपूर सेनन ने अभिनय की दुनिया में म्यूजिक वीडियो के जरिए कदम रखा था। वे फिलहाल और फिलहाल 2 जैसे पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सगाई के बाद उनके फैंस अब उनकी शादी और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।


