सीजी भास्कर, 27 अगस्त। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से अजब खबर आ रही है जहां मरीज के पति और कलेक्टर के बीच जोरदार बहस हो गई। बहस के दौरान कलेक्टर ने मरीज के पति के साथ गाली गलौज की भाषा में बात कर दी।
आपको बता दें कि कलेक्टर भिंड जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। साथ ही कई डॉक्टर ड्यूटी से लापता मिले। इस दौरान मरीज के पति ने कलेक्टर साहब से कुछ पूछ लिया। बस फिर क्या, इस पर वह तमतमा गए और मरीज के परिजन को भला बुरा कहने लगे। इस दौरान कलेक्टर साहब का गार्ड परिजन को हटाते भी दिखा।
गौरतलब हो कि इस घटना के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में संजीव श्रीवास्तव और मरीज के पति के बीच जोरदार बहस हो रही है। मरीज का पति इलाज और पर्ची को लेकर कुछ जानकारी चाह रहा था। इसी सवाल पर कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया। वह गुस्से में तमतमा उठे और सवाल पूछने वाले शख्स को लताड़ने लगे। उसे यहां तक कह दिया कि “चुप बे…बेवकूफ कहीं का… तुम्हें लाइन नहीं दिख रही है।”
इस पर युवक भी आक्रामक होता है तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। साथ ही पीछे की ओर धक्का दे दिया। वहीं, कलेक्टर से जोर से चिल्लाते हुए वहां से निकल जाते हैं। इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। कलेक्टर साहब के व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।