सीजी भास्कर, 07 अगस्त। गोल्ड मेडल की भारतीय आशा आज सुबह अचानक टूटने की बुरी खबर सामने आ रही है।आपको बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने बीबीसी को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइड किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन ग्राम 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा हो गया जिसके चलते उन्हें 50 किग्रा वजन वर्ग के फायनल मुकाबले से डिस्क्वालीफाईड घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुक़ाबले में उतरने से पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। इसका मतलब है कि 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले से विनेश बाहर हो गई हैं। इसी के साथ विनेश अब ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकेंगी। ये कहा जा रहा है कि गोल्ड मेडल की फ़ाइट से पहले विनेश फोगाट का वज़न 50 किलोग्राम से क़रीब 100 ग्राम अधिक था।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि “विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज के सेटबैक ने दुखी किया है. काश मैं जिस पीड़ा को अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में कह पाता। विनेश ने मंगलवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और सेमीफ़ाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया था।