सीजी भास्कर, 3 मार्च |
देर रात धरमपुर थाने से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें थाने के अंदर थाना प्रभारी बलवीर सिंह का बर्थ डे मनाया जा रहा था। पूरे थाने को सजाया गया था और नाच गाने का प्रबंध भी किया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल में पुलिस थाने के अंदर पुलिसकर्मी डीजे लगाकर आपत्तिजनक गानों पर नृत्य करते हुए दिखे। अपने मोबाईलों से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी कर दिया।
इन पुलिस वालों पर हुई कार्रवाई
उसके बाद पन्ना पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण थोटा ने पूरे विषय को गंभीरता से लेते हुये 4 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर दिया, जिसमें एएसआई रवेन्द्र अन्य अखिल, अशोक और अजय पटेल हैं।
एसडीओपी करेंगे पूरे मामले की जांच
- पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिये एसडीओपी अजयगढ को कहा गया है। चूंकि पुलिस विभाग एक अनुशासन एवं नियमों का पालन करवाने वाला एक विभाग है। इस प्रकार की वीडियो और कृत्यों से पुलिस की छवि धूमिल होती है। संवैधानिक संस्थानों में नियम का पालन करने वाले पुलिसकर्मी नियमों का उल्लघंन करने लगें, तो समूचे विभाग की छवि धूमिल होती है।
- धरमपुर थाना समूचे पन्ना जिले के थानों की अपेक्षा में अतिसंवेदशील थानों में आता है, क्यों कि यह दो राज्यों के बीच का थाना है। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा के बीच बने थाने में आपराधिक गतिविधियां ज्यादा रहती हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी पुलिस थानों के अंदर ऐसे कृत्य करेंगे, तो आपात स्थिति में कैसे लोगों की मदद कर पाएंगे। ऐसे में प्राथमिक तौर पर लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है।