सीजी भास्कर, 3 मार्च |
भिलाई में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पहले सेक्टर 5 निवासी आदित्य को होटल रेस्टोरेंट की स्टार लाइक कराने का जॉब ऑफर किया। उसके अकाउंट में पैसे भी भेजा। इसके बाद उसे बड़ा टास्क देकर उससे लाखों की ठगी कर ली। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि क्वार्टर नंबर 2 ए सड़क 19/ए सेक्टर 5 भिलाई निवासी आदित्य शिवम ने आनलाईन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उससे होटल एवं रेस्टारेंट को गूगल पर रेटिंग देकर घर बैठे पार्ट टाईम जाब करवाने के नाम पर कुल 1,69,700 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
आदित्य ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को दिव्या शर्मा नाम की महिला ने उसे वाट्सअप मैसेज भेजा था। उसने मैसेज में डिजिटल मार्केटिंग का काम करने के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था। उसने कहा कि जॉब ज्वाइन करने के बाद उसे दुनिया के सारे बड़े होटल व रेस्टोरेंट के गूगल वेबसाइट में जाकर लाइक और अंग्रेजी अक्षरों में कमेंट कराना है।
जब आदित्य ने हामी भरी तो दिव्या ने उसे एक लिंक भेजा। उसने कहा कि वो यदि हर घंटे 20 से 25 रेस्टोरेंट पर ऑनलाइन लाइक कमेंट कराकर देगा तो उसे 3500 रुपए दिए जाएंगे। अदित्य से उन लोगों ने उसका अकाउंट नंबर मांगा। आदित्य ने एसबीआई और पंजान नेशनल बैंक का खाता उन्हें दिया।
इसके बाद अंजिली शर्मा नाम की लड़की ने उसे मुझे टेलीग्राम का लिंक दिया। इसमें अंजली शर्मा भेजे गए लिंक @anjalisharma_1102 में काम करने को कहां गया। अदित्य ने उस पर काम किया। इसके बाद उसके खाते में 1000 और 2000 रुपए डाले गए। जब आदित्य ने तीन से चार बार अपना काम कंप्लीट कर लिया तो उसके बाद अंजली शर्मा ने उसे विहान कबीर @vihaan__kabir के द्वारा मैसेज कर उनके द्वारा दिए गए काम को करने के लिए कहा।
इसके बाद उस लिंक को उसके मोबाइल नंबर में लॉगिन कराया गया। इसके उसे टास्क दिया गया और उससे कुछ पेमेंट करने कहा गया। आदित्य उनके झांसे में आ गया और 12 दिसंबर 2024 को अलग-अलग खातों से पार्ट बाई पार्ट भुगतान करके कुल 1,69,700 रुपये उन्हें दे दिया।
इसके बाद आदित्य को ठगी का अहसास हुआ। इस पर उसने ठग से कहा कि आपके पास काम करने से आप मुझे पैसे दोगे और आप लोग मेरे खाते से सारे पैसे काट रहे हो तो उन्होंने मुझसे कहां कि आपके पैसे कॉइन स्विच के एप्लीकेशन में जमा हैं। आपको आपके पैसे हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर जिनका टेलीग्राम लिंक @finance51601 जिसमें सचिन पटेल नाम दिख रहा था। उनके द्वारा आपको पैसे वापस किए जाएंगे।
पैसे निकालने के लिए मांगे गए डेढ़ लाख रुपए
आदित्य ने जब फाइनेंशियल एडवाइजर सचिन पटेल से बात की तो उन्होंने मुझे मेरे पैसे निकालने के लिए आपको 1,50,000 (लाख) रुपए और आपको डालने पड़ेंगे कहां तब मुझे पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड किया गया है। उन लोगों ने आदित्य को डराया और धमकी दी कि आप पैसे एक घंटे के अंदर नहीं डालेंगे तो आपके सारे पैसे उड़ा दिए जाएंगे।
ऑनलाइन दर्ज कराई कंप्लेन
इसके बाद आदित्य ने तुरंत 1930 में कॉल करके कंप्लेंन रजिस्टर करवाया। इसके बाद वो अपने निजी काम से बैंगलोर चला गया था। वहां से वापस आने के बाद भिलाई नगर थाने में आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।