सीजी भास्कर, 24 जनवरी। जिले में धान खरीदी कार्य के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने कड़ा रुख (Paddy Procurement Negligence) अपनाया है। पखांजूर एसडीएम ने नोडल अधिकारी के रूप में तैनात दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने मौके पर गए बिना और बिना भौतिक सत्यापन किए धान खरीदी के टोकनों का सत्यापन कर दिया।

प्रशासन को मिली शिकायतों की जांच में पाया गया कि चारगांव और उदनपुर धान खरीदी केंद्रों में तैनात नोडल अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन (Paddy Procurement Negligence) नहीं किया। आरोप है कि सत्यापन की प्रक्रिया में स्वयं केंद्र पर उपस्थित हुए बिना अन्य व्यक्तियों के माध्यम से टोकन सत्यापन कराया गया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि समिति में रखे पुराने बोरों के स्टॉक की तस्वीरें अपलोड कर दी गईं, जबकि वास्तविक स्थिति का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
निलंबित किए गए अधिकारियों में आशीष पवार, हल्का पटवारी (ह.नं. 03-चारगांव) शामिल हैं, जिन्हें चारगांव खरीदी केंद्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया (Paddy Procurement Negligence) गया था। वहीं आकाश कश्यप, हल्का पटवारी (ह.नं. 06-केसेकोड़ी), जो उदनपुर खरीदी केंद्र के प्रभारी थे, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।


