जम्मू -कश्मीर , 23 अप्रैल 2025 :
Pahalgam Terror Attack:जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. इसको लेकर देश के अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आंतकी हमला अत्यंत शर्मनाक और कायराना है. जो आतंकी अपने पाकिस्तानी आका के कहने पर इस घटना में शामिल हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एलजी को वहां भेजा है. जो आतंकी इसमें शामिल होंगे उन्हें मौत के घाट उतारा जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर देश को एकजुट होना चाहिए. विपक्ष जो इसपर बयानबाजी कर रहा है उसे बंद करना चाहिए. सबको एक स्वर, एक आवाज में इकट्ठा होकर देश के साथ खड़ा रहना चाहिए. ये बहुत कायरतापूर्ण हमला है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
‘ऐसी बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है’
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर दिया है. निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद और निंदनीय है. मैं उन सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और हर ऐसी बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है.”
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की भी आई प्रतिक्रिया
उधर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और निंदनीय है. मैं मृतकों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
‘आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और निंदनीय’
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और निंदनीय है. मैं मृतकों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”