सीजी भास्कर, 29 अगस्त। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गये हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ में सेना 2 कैप्टन शहीद हो गये हैं। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल पर 2 आतंकवादी फंसे हुए थे। सर्च ऑपरेशन के बीच धर्मशाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में 2 अधिकारी 2 जवान शहीद हो गये।
सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल हुए लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना उन आतंकियों के पास पहुंची वैसे ही आतंकियों की तरफ से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी। इसमें सेना के 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी और एक जावान शहीद हो गये। सेना का एक जवान भी घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये उधमपुर ले जाया गया है।