सीजी भास्कर, 16 सितंबर। शिया कप में हैंडशेक विवाद को लेकर उठे बवाल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Pakistan Cricket Board) परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा झटका दिया है। आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि इस मामले में किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है।

दरअसल, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों (Pakistan Cricket Board) के बीच हाथ नहीं मिलाने का मामला विवाद का कारण बना। पाकिस्तान बोर्ड ने इस पूरे प्रकरण का ठीकरा मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर फोड़ा और आईसीसी को पत्र लिखकर कहा कि अगर उन्हें तुरंत नहीं हटाया गया तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस फैसले का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि हाथ नहीं मिलाने का कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के परिवारों के प्रति एकजुटता जताने के लिए उठाया गया था।
पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से भी शिकायत दर्ज की थी और आईसीसी के हस्तक्षेप की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि एसीसी बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में है और संभव है कि पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Board) से जुड़े मैचों की जिम्मेदारी से अस्थायी तौर पर अलग किया जाए। फिलहाल 69 वर्षीय जिम्बाब्वे मूल के पायक्रॉफ्ट बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं।