पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक कथित Pamgarh MLA Viral Audio सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ऑडियो में विधायक और रेत कारोबारियों के बीच पैसों की डील की चर्चा सुनाई दे रही है। इस ऑडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर रेत कारोबार (Sand Mafia Network) कितना गहरा और संगठित है।
Viral Audio ने खोला Sand Mafia Network का राज़
ऑडियो क्लिप्स में बातचीत में पांच लाख रुपए विधायक के लिए, पांच लाख रुपए कलेक्टर और एसडीएम के लिए तथा एक लाख रुपए किसी और व्यक्ति के लिए तय करने की बात सामने आई है। यह Pamgarh MLA Viral Audio केवल एक लेन-देन की बातचीत नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क की परतें खोलता नज़र आ रहा है।
जनता में चर्चा, रेत घाट से कितनी बड़ी कमाई?
इस खुलासे के बाद आम लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब केवल “महीने का हिस्सा” इतनी बड़ी रकम में तय हो सकता है, तो रेत घाटों से होने वाली वास्तविक कमाई कितनी विशाल होगी। Sand Mafia Network शब्द अब लोगों की जुबान पर है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऑडियो में पैसों का बंटवारा और अधिकारियों के नाम
कथित Pamgarh MLA Viral Audio में यह भी सुनाई देता है कि तीन लाख रुपए विधायक खुद के पास रखने की बात करती हैं, जबकि दो लाख रुपए स्थानीय एसडीएम के नाम से मांगती हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया कि इस बार कलेक्टर का हिस्सा विधायक खुद तय करेंगी, मगर आगे ऐसा नहीं होना चाहिए। इस बातचीत ने प्रशासनिक भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजनीतिक हलचल और बढ़ते सवाल
इस ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है तो जनता भी जवाब चाहती है कि आखिर रेत कारोबार में इतनी बड़ी रकम का प्रवाह किसके संरक्षण में हो रहा है। Pamgarh MLA Viral Audio ने यह साफ कर दिया है कि रेत घाट सिर्फ प्राकृतिक संसाधन नहीं, बल्कि एक संगठित व्यापार का हिस्सा हैं।