सीजी भास्कर, 05 अप्रैल। पटना के मरीन ड्राइव पर बीते शुक्रवार (04 अप्रैल) को एक स्कूटी सवार को युवक को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की यह घटना थी. बाइक से आए हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया था. जांच में यह बात सामने आई है कि जिस युवक को बदमाशों ने मारा है वह बीजेपी नेता निलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल था।
पुलिस ने साफ कहा कि मृतक सैयद शाहनवाज का आपराधिक इतिहास रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आगे पूछताछ की जा रही है.
पटना सिविल कोर्ट जा रहा था शाहनवाज
बीजेपी नेता रहे निलेश मुखिया की हत्या के मामले से भी पुलिस जोड़कर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि शाहनवाज सिविल कोर्ट जा रहा था. वह स्कूटी पर पीछे बैठा था. कैफ नाम का शख्स स्कूटी चला रहा था. जैसे ही ये लोग मस्जिद घाट के पास पहुंचे कि यह घटना हो गई. पीछे से बाइक से बदमाश पहुंचे और शाहनवाज को गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर गया. फिर दोबारा गोली मारी गई.
शाहनवाज को PMCH ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान खाजकलां थाना क्षेत्र के माशूक गली रोड स्थित सना टोली निवासी सैयद शाहनवाज के रूप में हुई है. उम्र 26 साल के आसपास होगी.
पटना सिविल कोर्ट में लगानी थी हाजिरी : लोकल थाना पुलिस के मुताबिक पटना मरीन ड्राइव पर हुई हत्या की सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से 3 खोखे बरामद किए हैं.
सैयद शाहनवाज के दोस्त कैफ से पुलिस पूछताछ कर रही है. TI मनोज कुमार ने बताया कि शाहनवाज अपने दोस्त मोहम्मद कैफ के साथ पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था. बीजेपी नेता के मर्डर केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था. हमलावर गोली मारने के बाद वापस गाय घाट से होते हुए फरार हो गए.