सीजी भास्कर, 02 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Pbks Vs Lsg) को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।
यह मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने 22 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। हालांकि, इस मैच में दो शर्मनाक घटनाएं हुईं, जिन्होंने खेल भावना को गंभीर रूप से प्रभावित किया। दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी ने मैच के दौरान ऐसी हरकत की, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
युजवेंद्र ने मैच के दौरान की गाली (Pbks Vs Lsg)
लखनऊ सुपर जायंट्स (Pbks Vs Lsg) के बल्लेबाज निकोलस पूरन पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे। लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने उनकी इस ताबड़तोड़ पारी को रोक दिया।
पूरन ने चहल की गेंद को छक्के के इरादे से खेला, लेकिन गेंद बाउंड्री के पार जाने के बजाय सीधे ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में जा गिरी। इसके बाद युजवेंद्र ने एक ऐसी हरकत की, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
निकोलस पूरन को आउट करने के बाद युजवेंद्र चहल को गाली देते हुए देखा गया। जब पूरन पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे, तब कैमरा चहल की ओर मुड़ गया। इस दौरान चहल पूरन के लिए अपशब्द कहते नजर आए। घटना के तुरंत बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स चहल की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
दिग्वेश ने विराट के अंदाज में मनाया जश्न (Pbks Vs Lsg)
दूसरी पारी में एक शर्मनाक घटना घटी जब लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद ऐसा रिएक्शन दिया कि अंपायर को उन्हें चेतावनी देनी पड़ी।
दरअसल, प्रियांश आर्या के आउट होने पर दिग्वेश ने नोटबुक स्टाइल में जश्न मनाया, जिसके चलते अंपायर ने उन्हें इस सेलिब्रेशन के लिए वार्निंग दी। यह रिएक्शन बिल्कुल वैसा था जैसा विराट कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान किया था।