सीजी भास्कर, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Lucknow Visit) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज इलाके में बनाया गया है। पीएम मोदी इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण केंद्र ने आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने के लिए कार्यक्रम स्थल रवाना होंगे। पीएम अमौसी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिये कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है और पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। (PM Modi Lucknow Visit)
लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन नेताओं की कांस्य प्रतिमा लगाई गई है। इनमें से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है। राम सुतार ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार हैं। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा माटू राम ने तैयार की है। इस स्मारक के निर्माण और उद्घाटन को (PM Modi Lucknow Visit) के दौरान विशेष महत्व दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने के आसार हैं। इसका ध्यान रखते हुए बड़ी तैयारी की गई है। इस आयोजन के लिए आसपास के जिलों से करीब 2000 बसों में लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर करीब 2600 बसों के साथ ही 2000 कार की पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखते हुए (PM Modi Lucknow Visit) का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर लोगों को प्रेरणा स्थल की कहानियों और महानायकों की विरासत से जोड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।


