सीजी भास्कर, 27 नवम्बर। संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग एच.आर. सोम द्वारा कोंडागांव जिले के PMShri Sages Makdi (PMShri सेजेस माकड़ी) में किए गए आकस्मिक निरीक्षण (PMShri School Inspection Chhattisgarh) में बड़ी लापरवाही सामने आई।
निरीक्षण के दौरान छह शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर जेडी एजुकेशन सोम ने सभी छह शिक्षकों का एक दिवस का वेतन कटौती करने और शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण (PMShri School Inspection Chhattisgarh) से पहले उन्होंने PMShri स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय माकड़ी की प्रार्थना सभा में सहभागिता की। जेडी ने छात्रों से नियमित उपस्थिति, अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के एक-एक कालखण्ड में स्वयं अध्ययन कार्य भी कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2025 की समय-सारिणी, उत्तर लेखन की तकनीक, परीक्षा में तनाव प्रबंधन और अधिक अंक लाने की रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दर्ज 590 में से 493 विद्यार्थी उपस्थित मिले, जबकि मिडिल स्कूल में 53 में से 46 छात्र उपस्थित थे। उन्होंने प्राचार्य, प्रधान पाठक और सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति और ठहराव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
साथ ही माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए न्योता भोज के आयोजन पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से बच्चों को न्योता भोज से लाभान्वित किया जाए। जेडी सोम ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता और अनुपस्थिति किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
