सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में लगातार दूसरे जिले में कार्रवाई की लहर दौड़ गई है। सिवनी के बाद अब कटनी जिले में भी पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। जबलपुर रेंज के आईजी ने कटनी (Police Action Madhya Pradesh) जिले में तैनात चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें आरक्षक रविंद्र दुबे, राजेंद्र उइके, शिव पटेल और प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा शामिल हैं। इन सभी का ट्रांसफर क्रमशः छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इन पुलिसकर्मियों के सट्टा कारोबार और हवाला नेटवर्क से संभावित संबंधों की चर्चा लंबे समय से विभाग में चल रही थी। इसी को लेकर वरिष्ठ स्तर पर जांच के बाद आईजी जबलपुर ने यह कदम उठाया। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से नए जिले में पदभार ग्रहण करें।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में सिवनी हवालाकांड में एसडीओपी पूजा पांडे को निलंबित (Police Action Madhya Pradesh) किया गया था। उसी प्रकरण में एक प्रधान आरक्षक पर भी कार्रवाई हुई थी। उस कार्रवाई के बाद अब कटनी में पुलिसकर्मियों के तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
आईजी की इस कार्रवाई को विभाग के भीतर “सख्ती का संकेत” माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा और अवैध धन लेन-देन से जुड़े मामलों में विभाग अब ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ यदि ऐसे संबंध पाए जाते हैं, तो सीधे ट्रांसफर या निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
कटनी जिले में पुलिस प्रशासन ने इस कदम को “विभागीय अनुशासन कायम रखने की दिशा में बड़ा कदम” बताया है। वहीं, आम जनता के बीच भी यह चर्चा है कि सट्टा और हवाला कारोबार पर अब पुलिस के भीतर से ही सख्ती शुरू (Police Action Madhya Pradesh) हो गई है।