सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। बीते बुधवार को मां के लिए दवा खरीद घर लौट रहे युवक का रास्ता रोक लूटपाट करने वाले भिलाई के 4 युवकों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपियों से मोबाइल और लूट का कैश बरामद हो गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को सूरज तांडी पिता सदानंद तांडी (27 वर्ष) निवासी बंगला नं. 04, सर्वेंट क्वाटर 32 बंगला भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 दिसंबर की रात्रि करीबन साढ़े 11 बजे जब वह अपनी माताजी के लिये दवाई लेकर अम्बे मेडिकल सेक्टर-9 से वापस घर जा रहा था। तभी हास्पिटल सेक्टर सड़क 11 के पास सैमुअल, आर सोनु, जोसुवा एवं राजा ने मारपीट कर उसके जैकेट के जेब मे रखे मोबाईल वन प्लस कंपनी और नगदी रकम 1250 रुपये को लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि प्रकरण के आरोपी आर सैमुवल, आर सोनू, राजा तथा जोसवा अब्राहम हास्पिटल सेक्टर के पास मार्केट में दिखाई दिये हैं। जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर घटना को मार पीट कर सूरज तांड़ी से लूट पाट करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई मशरुका एक नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 1250 रुपये जब्त किया गया। आरोपी आर सैमुअल पिता आरसी रत्नम उम्र (40 वर्ष) निवासी हास्पिटल सेक्टर भिलाई, जोसवा अब्राहम पिता प्रकाश अब्राहम (19 वर्ष) निवासी प्लाट नंबर 201 दया नगर रिसाली भिलाई, आर सोनू पिता आर आनंद (24 वर्ष) निवासी ब्लाक-3 सड़क 11, हास्पिटल सेक्टर भिलाई और राजा पिता आनंद (27 वर्ष) निवासी ब्लाक-3, सड़क 11, हास्पिटल सेक्टर भिलाई के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई भिलाई नगर थाना से की जा रही है।