सीजी भास्कर, 14 जनवरी। पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत बिजौली थाना प्रभारी ने विधायक प्रतिनिधि बनकर अवैध हूटर लगाये घूम रहे सेवढ़ा के स्कॉर्पियो चालक पर कार्यवाही की है। तथाकथित नेताजी का पुलिस ने हूटर निकालकर जब्त किया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी किया है। आपको बता दें कि ग्वालियर पुलिस ने वाहन चालकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि गाड़ी पर अवैध हूटर लगाकर घूमेंगे तो पुलिस नहीं छोड़ेगी।
इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अवैध हूटर लगे वाहनों को भी चेक किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक हूटर लगी स्कॉर्पियो को रोका गया और हूटर लगाने के संबंध मेें वैध दस्तावेज मांगने पर उसने स्वयं को सेवढ़ा विधायक का प्रतिनिधि बताकर हूटर लगाना बताया। स्कॉर्पियो कार चालक राम लखन सिंह चौहान निवासी सेवढ़ा जिला दतिया द्वारा अवैध रूप से हूटर लगाने के फलरूवरूप पुलिस द्वारा अवैध हूटर को निकालकर जब्त किया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी वसूला गया है।