सीजी भास्कर, 19 अक्टूबर। धनतेरस की रात नेवई भाठा क्षेत्र में जुआ खेलने जुटे जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अप्रत्याशित मुसीबत आ गई। कार्रवाई के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस आरक्षक की बाइक में आग लगा दी। यह (Police Constable Bike Fire Incident) इतनी अचानक हुई कि कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह धू-धूकर जल गई और राख में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
घटना 18 अक्टूबर की रात की है। सूचना मिली थी कि नेवई भाठा क्षेत्र में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। इस पर दुर्ग की नेवई थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। ताकि जुआरियों को भनक न लगे, पुलिस कर्मियों ने अपनी बाइकें मुख्य रास्ते से दूर खड़ी कर दीं और पैदल ही जुआ के फड़ तक पहुंचकर कार्रवाई की।
कई जुआरियों को हिरासत में भी ले लिया गया। लेकिन जब पुलिस कर्मी लौटे, तो आरक्षक भूमेन्द वर्मा (बैच नंबर 1408) की बाइक जलती हुई मिली। इस (Police Constable Bike Fire Incident) ने पूरे थाने में हड़कंप मचा दिया।
आग लगने का कारण और इसे किसने लगाया, इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। सूचना पर एएसपी शहर सुखनंदन राठौर भी नेवई थाना पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल और पुलिस टीम से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर यह देखा जा रहा है कि आग लगने के पीछे किसी असामाजिक तत्व की भूमिका तो नहीं रही।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक नेवई थाना पुलिस ने इस में किसी भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम नहीं किया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी में है ताकि बाइक में आग लगाने वाले की पहचान की जा सके। यह घटना पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।