सीजी भास्कर, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की वारदातों में ऑनलाइन चाकू खरीदने के खुलासे के बाद रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी के गोदाम और ऑफिसों में दबिश दी है।
आपको बता दें कि दो IPS स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनियो के देवपुरी,मोवा और डीडी नगर स्थित ऑफिस और गोदामों में दबिश दी गई है।
इससे पहले शहर में लगातार चाकूबाजी की वारदातों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन चाकू मांगने के खुलासे के बाद अगस्त माह में भी इन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में पुलिस ने रायपुर जिले में हत्या एवं हत्या के प्रयास की घटना में स्प्रिंगदार (बटनदार) चाकूओं का उपयोग की जानकारी देते हुए ऐसे सामानों की पहुंच रोकने कहा था। घटनाओं में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ में बताया जाता है कि घटनाओं में प्रयुक्त चाकू अमेजन के माध्यम से ऑनलाईन आर्डर कर मंगाया जाता है, जिसमें नाबालिग आरोपी भी काफी संख्या ज्यादा है। अमेजन के माध्यम से बहुत आसानी से लोगों के पास घर बैठे चाकू जैसे खतनाक हथियार उपलब्ध हो रहे हैं। मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ आयुध अधिनियम में सार्वजनिक स्थानों में तेज धारदार वाले ऐसे अस्त्रों का जिसका फलक 6 इंच से अधिक लंबा या 2 इंच से अधिक चौड़ा हो तथा स्प्रिंगदार (बटनदार) किसी भी प्रकार के अर्जन, कब्जा या उन्हें ले जाने हेतु निषेध किया गया है। इसके साथ ही 6 इंच से अधिक लंबा या 2 इंच से अधिक चौड़ा स्प्रिंगदार (बटनदार) किसी भी प्रकार के चाकुओ का आर्डर/डिलिवरी प्रतिबंधित किए जाने एवं पिछले 5 वर्षों में ग्राहकों को ऑन लाइन डिलीवर कराए गए चाकू की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए थे। तब फ्लिपकार्ट द्वारा बटनदार धारदार चाकू उपलब्ध कराने वालों ग्राहकों की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा करीब 5 हजार से अधिक चाकुओं को अलग-अलग थाना में ग्राहकों से बरामद कर जब्त किया गया था लेकिन अमेजन ने पुलिस की जांच में कोई सहयोग नहीं किया जिसके चलते ये छापामार कार्रवाई की गई है।