धमतरी .. तीन बच्चो के पिता ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म एवं जान से मारने कि कोशिश करने वाले आरोपी को नगरी पुलिस के गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 307, 354,324 भादवि० एवं 8, 10 पॉक्सो एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध क्या है किया है l
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत 31 मार्च को नाबालिक बालिका अपने छोटी बहन एवं सहेली के साथ जंगल की ओर लकड़ी इकट्ठा करने गयी थी उसी दरम्यान 37 वर्षीय आरोपी अकबर नागरची भी जंगल के तरफ से आया और नाबालिक लड़की को गंदी नियत से छेडखानी करने लगा तथा बालिका द्वारा चिल्लाने एवं मना करने पर आरोपी डर के कारण हाथ में रखे टंगिया से हाथ पैर काटने की धमकी दिया किन्तु बालिका द्वारा बिना डरे लगातार चिल्लाने एवं विरोध करने से आरोपी डरकर बालिका को जान से मारने की नियत से उसके गला को दबाने लगा तो उसकी बहन एवं सहेली द्वारा बिना डरे अदम्य साहस का परिचय देते हुये आरोपी को धक्का दिया एवं चिल्लाने के कारण आरोपी डर के कारण बालिका के हाथ के अंगुठा को अपने दांत से काटकर जंगल की ओर भाग गया।
एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई 3 अप्रैल मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त थी कि कर्राघांटी के जंगल छिपा हुआ है तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एवं पिड़िता का बाल कल्याण समिति (सी.डब्ल्यू. सी.) से कौन्सिलिंग भी कराया गया।
इस कार्यवाही में सउनि. सूरजपाल साहू, अनिल यदु, आरक्षक तरूण कोकिला, सौरभ साहू, सालिक पात्रे एवं महिला आर० सत्यवती कांगे का विशेष योगदान रहा।
3 बच्चों के पिता ने किया नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
