भिलाई । ऑफिसर्स एसोसिएशन ने क्यों लिखा बीएसपी प्रबंधन को पत्र: भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रमुख चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर परिसर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखा है। इसमें ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ट्रस्ट बनाकर बजरंगबली मंदिर को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया है। इसको लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ऑफिसर्स एसोसिएशन ने क्यों लिखा बीएसपी प्रबंधन को पत्र दरअसल भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू
चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर के परिसर में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित
है। यह भिलाई के लोगों की आस्था का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है।
यह मंदिर भिलाई इस्पात संयंत्र के भूमि व परिसर में स्थित होने के
कारण इसका सुचारू रूप से संचालन करने के लिए बीएसपी प्रबंधन की दखल जरूरी है, ताकि इस मंदिर का अनुशासित तथा सुव्यवस्थित
परिचालन किया जा सके।
मंदिर में अराजकता की स्थिति पर एक नजर यह हनुमान मंदिर भिलाई के हजारों परिवारों तथा अस्पताल के
मरीजों का तथा उनके परिजनों का आस्था का केन्द्र है। वर्तमान में इसके
संचालन की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है। यहां पर कुल मिलाकर अराजकता की स्थिति है। मंदिर मंे आने वाले चढ़ावे से लेकर पुजारियों की नियुक्ति तथा उनके चरित्र सत्यापन आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण मंदिर परिसर में निरंतर
अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है।
अस्पताल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का करते हैं उपयोग.हम आपको बता दें कि यह अस्पताल का साइलेंट जोन है। इसके बावजूद कई बार डीजे व लाउड स्पीकर जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को तथा यहां आने वाले दर्शनार्थियों को उठाना पड़ता है।
धन दोहन का साधन बना मंदिर
इसके साथ ही इसके आय-व्यय का कोई आडिट नहीं होने के कारण
यह कुछ लोगों के लिए यह धन दोहन का साधन बन चुका है।
भिलाई टाउनशिप में स्थित मंदिरों व धार्मिक संस्थानों का संचालन पंजीकृत समितियों व ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
अतः इस मंदिर का संचालन भी ट्रस्ट द्वारा किया जाना चाहिए। जिससे
इसकी व्यवस्था को शासन- प्रशासन व श्रद्धालुओं हेतु जिम्मेदार बनाया
जा सके। पुजारियों का हो वेरिफिकेशन इसके साथ ही वर्तमान में यहां पूजा करने वाले पुजारियों का
वेरिफीकेशन भी कराया जाए। इन पुजारियों की संपूर्ण जानकारी बीएसपी प्रबंधन के पास भी उपलब्ध हो ।
आफिसर्स एसोसिएशन इस धार्मिक संस्थान के सुचारू संचालन हेतु ट्रस्ट बनाने का अनुरोध करता है। इससे इस आस्था के केन्द्र का समुचित संचालन किया जा सके।
ट्रस्ट में इनको किया जाए शामिल
इस ट्रस्ट के निर्माण में आफिसर्स एसोसिएशन, सेवानिवृत्त अधिकारी संघ, विभिन्न श्रम संघों के प्रतिनिधियों तथा भिल