सीजी भास्कर, 11 सितंबर। सैलानी दरबार के आसपास के अवैध दुकानों और निर्माण पर नगर निगम भिलाई द्वारा बुलडोजर कार्रवाई के बाद इस मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। इन दोनों रायपुर सेंट्रल जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने तोड़फोड़ की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे भिलाई की सौहार्द्रता पर चोट निरूपित किया है।
विधायक देवेंद्र यादव के ऑफिस से फेसबुक पर शेयर किए गए लिंक में कहा गया है कि भिलाई को मिनी इंडिया यहां के रहवासियों ने बनाया है जिसमें हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्म, समाज का योगदान है और सभी सदैव प्रेम और सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ चलते और रहते आए हैं।
अवैध कब्जे के नाम पर जिस प्रकार सैलानी दरबार सहित आसपास के गरीब जनता की दुकानों को गलत तरीके से जमींदोज किया गया वह दु:खद है। यह भिलाई के सौहार्द्रता पर की गई चोट है।
अगर कार्रवाई अवैध कब्जे की होती तो पूरे शहर में भाजपाइयों द्वारा किए गए कब्जों की फेहरिस्त बहुत लंबी है लेकिन इन पर बुलडोजर चलाना शायद जरूरी नहीं समझा गया। इन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है ।
भिलाई की सामाजिक खूबसूरती, आपसी प्रेम के खिलाफ जाकर धर्म विशेष को टारगेट कर उन्हें निशाना बनाना गलत है और भिलाईयंस की सोच के विपरीत है।