सीजी भास्कर, 27 नवंबर। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2025–26 हेतु (Post Matric Scholarship Registration) ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के वे विद्यार्थी जो विभागीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे 30 नवंबर 2025 तक पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की पूरी प्रक्रिया विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। अधिकारी ने बताया कि (CG Scholarship Portal) इस पोर्टल के माध्यम से नए विद्यार्थी (नवीन) और पुराने विद्यार्थी (नवीनीकरण) दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा और सत्र 2025–26 में किसी भी प्रकार का नया या नवीनीकरण आवेदन नहीं लिया जाएगा।
विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 30 नवंबर के बाद ड्राफ्ट प्रपोज़ल लॉक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए सभी संस्थानों के प्राचार्यों, छात्रवृत्ति प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय सीमा के भीतर सभी आवेदनों की (Scholarship Verification) जाँच, स्वीकृति और अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण करें।
यदि निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती और किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।
छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से विभाग ने पोर्टल पर कई नई सुविधाएँ भी जोड़ी हैं, जिससे विद्यार्थी अपने आवेदन की स्थिति (Student Benefit Scheme) आसानी से ट्रैक कर सकें। प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना पंजीयन कर लें।
