सीजी भास्कर, 6 अप्रैल। भोपाल के करीब 40 इलाकों में सोमवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें शाहपुरा, गौतमनगर, नयापुरा, दानिशकुंज, सर्वधर्म, दामखेड़ी, सिंगापुर कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, बजरिया, राजीव नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में परेशानी हो सकती है। इसलिए लोग अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक विकासकुंज, बसंतकुंज, इडस इम्पायर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर, परी पार्क, इंद्रा नगर, मॉडल ग्राउंड, इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, बजरिया, टीला जमालपुरा, न्यू राजीव नगर, भोपाल टॉकीज चौराहा, लेक व्यू, राजीव नगर लालघाटी, एनआरआई कॉलोनी, रिजवान बाग, शालीमार नर्सरी, मलिक मार्केट, अमलतास एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दानिश कुंज, सिंगापुर कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अहिंसा विहार, वर्धमान ग्रीन सिटी, आकांक्षा, झील नगर, भवानी धाम फेस-2, भवानी कैम्पस, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, नयापुरा, कम्फर्ट हाइट्स एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 1 से 3 बजे तक गौतम नगर, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, एमईएस कॉलोनी, विनोभा कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।