सीजी भास्कर, 31 अक्टूबर। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने (Primary Health Centre Inauguration) चारामा विकासखंड के ग्राम कुर्रूटोला में 57 लाख 96 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। यह केंद्र कुर्रूटोला सहित आसपास के 12 ग्रामों डेढ़कोहका, गिधाली, रतेडीह, तिरकादंड, कहाड़गोंदी, आंवरी, मुड़खुसरा, ऊंकारी, चुचरूंगपुर, चपेली और साल्हेटोला के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में अब स्वास्थ्य सुविधाएं (Primary Health Centre Inauguration) उल्लेखनीय रूप से बेहतर हुई हैं। पहले जहां मलेरिया से मौतें आम थीं, वहीं अब बेहतर सेवाओं के कारण इस वर्ष एक भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 57 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स प्रारंभ की जा रही हैं, जो दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगी।
शहीद गणेश कुंजाम के नाम समर्पित हुआ स्वास्थ्य केंद्र
मंत्री जायसवाल ने इस केंद्र को गलवान घाटी में शहीद हुए ग्राम गिधाली निवासी शहीद गणेश कुंजाम के नाम से समर्पित करने की घोषणा की। उन्होंने शहीद के माता-पिता को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और कहा, “शहीदों के नाम से प्रेरणा लेकर ही समाज आगे बढ़ता है, इसलिए यह केंद्र उनके नाम पर समर्पित किया गया है।”
आवास और बाउंड्रीवाल के लिए 1 करोड़ 5 लाख की घोषणा
कार्यक्रम में (Primary Health Centre Inauguration) डॉक्टरों और नर्सों के आवास हेतु 84 लाख रुपये से जी-टाइप क्वार्टर और 21 लाख रुपये से बाउंड्रीवाल निर्माण की घोषणा की गई। कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने में खर्च की जाएगी। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. शंखवार ने बताया कि केंद्र में चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, स्टाफ नर्स और लैब तकनीशियन की नियुक्ति की जा चुकी है। चारामा विकासखंड के 98% ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। मंत्री जायसवाल ने केंद्र का निरीक्षण कर प्रयोगशाला, आपातकालीन वार्ड, प्रसव कक्ष और नेत्र परीक्षण कक्ष की सुविधाओं की सराहना की।
