रायबरेली , 30 अप्रैल 2025 :
Rahul Gandhi Raebareli Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के वर्कर्स और अधिकारियों से मुलाकात की और फैक्ट्री में बन रहे कोचों की गुणवत्ता का जायजा लिया. राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री के अंदर विभिन्न डिब्बों में खुद चढ़े और निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देखा.
राहुल गांधी फैक्ट्री परिसर में जब वर्कर्स से मिले तो कई कर्मचारियों और मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. कुछ ने काम के घंटे, वेतन और ठेका व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की. राहुल गांधी ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों और संसद में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मेहनत देश की तरक्की की बुनियाद है और उनकी समस्याओं का समाधान करना जरूरी है.
रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों से की मुलाकात
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का रायबरेली में यह पहला दौरा है. रायबरेली कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है और पूर्ववर्ती सांसद सोनिया गांधी ने इसका कई वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया है. अब राहुल गांधी इस सीट से चुनाव जीते हैं. उनके इस दौरे को कई मायनो में अहम माना जा रहा है.
आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री (एमसीएफ), लालगंज की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी और यह फैक्ट्री भारत की सबसे आधुनिक कोच निर्माण इकाइयों में से एक मानी जाती है. यहां हर साल हजारों कोच बनाए जाते हैं, जो भारतीय रेल के लिए बड़ी उपलब्धि है. यहां काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत से यह फैक्ट्री देश के रेलवे नेटवर्क को मजबूत बना रही है.
राहुल गांधी ने दौरे के दौरान कहा कि फैक्ट्री देश के गौरव का प्रतीक है और इसमें काम करने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाएगी.